प्रयागराज (Prayagraj) में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा । इस दौरान विश्व भर से लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए प्रयागराज (Prayagraj Junction)जंक्शन में भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं...यहां ट्रेन की शक्ल में एक रेस्टोरेंट सभी को लुभा रहा है और यहां पहुंचने वाले लोग 'रेल कोच रेस्टोरेंट' में जाकर खाने पीने का लुत्फ उठा रहे हैं...वनइंडिया की टीम ने भी इस खास रेस्टोरेंट का जायजा लिया.और यहां मौजूद लोगों से बातचीत की। आपको बता दें कि प्रयागराज जंक्शन को खास तरीके से सजाया गया है..और यहां हर तरह की सुविधा मुहैया कराई गई है...यहां स्लीपिंग पॉट्स,फ्री WIFI लॉकर, लॉन्ड्री की भी व्यवस्था है। साथ ही मिथिला पेंटिंग्स भी बनाई गई है,वहीं इस सबके बीच प्रयागराज (Prayagraj)जंक्शन में रेल की थीम पर बना रेस्टोरेंट सभी को पसंद आ रहा है। यहां लोगों को तरह-तरह के व्यंजन परोसे जा रहे हैं ।
#Mahakumbh2025 #PrayagrajMahakumbh2025 #CMYogiAdityanath #MahakumbhMela #mahakumbh2025 #mahakumbhmela #prayagrajmahakumbh2025 #mahakumbhcontroversy #mahakumbh2025kitaiyari #mahakumbhmela2025 #kumbh2025 #kumbhmelaprayagraj #kumbhmela2025 #prayagrajkumbh2025
~HT.178~CO.360~ED.110~GR.124~